अमिताभ बच्चन
11 अक्तूबर १९४२ को जन्मे अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा जगत के सबसे परिचित चेहरों में से हैं। प्रसिद्ध हिंदी कवि डा हरिवंश राय बच्चन एवं तेजी बच्चन इनके माता पिता थे। अमिताभ का जन्म इलाहाबाद में हुआ। शिक्षा उन्होंने इलाहाबाद के बोयस हाई स्कूल, नैनीताल के शेरवुड कालेज और दिल्ली के किरोड़ीमल कालेज में ग्रहण की। वे इंजीनियर होना चाहते थे, किंतु केवल विज्ञान स्नातक ही हो सके।
कलकत्ता की एक कंपनी में छह वर्ष अच्छी नौकरी करने के पश्चात वे फिल्म में भाग्य आजमाने के लिए बंबई पहुंचे। ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म "सात हिंदुस्तानी" में काम करने के लिए सन १९७१ में चुने गए। यह फिल्म सफल नहीं हुई लेकिन उसी वर्ष हृषीकोश मुखर्जी द्वारा निर्मित फिल्म "आनंद" को जबर्दस्त सफलता मिली और इसमें अमिताभ बच्चन के अभिनय को भी भरपूर सराहा गया। इस फिल्म में उन्होंने तत्कालीन सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ काम किया था। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई असफल फिल्मों में काम किया। लेकिन इसके बाद सफल फिल्मों का तांता लग गया। अमिताभ बच्चन के नाम से जुड़ जाने से ही फिल्में चलने लगीं। इनकी पत्नी जया भादुड़ी भी एक उत्तम अभिनेत्री हैं । जया और अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी बॉलीवुड में अपना नाम कमा रहे हैं । सन १९८४ के आम चुनावों में अमिताभ बच्चन ने हेमवती नंदन बहुगुणा जैसे प्रभावशाली राजनेता को हराकर इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव भारी बहुमत से जीते।
इसी के साथ शुरू हुआ सिनेमा से उनका गिराव। अमिताभ बच्चन ने इसके बाद फिर वापसी दी तथा सफलता की वह ऊंचाई छू ली जहां कभी कोई नहीं ग़या था।
अमिताभ बच्चन की फ़िल्में का नाम साल निर्देशक
* सात हिन्दुस्तानी 1969 ख़्वाजा अहमद अब्बास
* आनन्द 1971 ॠषिकेश मुखर्जी
* परवाना 1971 ज्योति स्वरूप
* गुड्डी 1971 ॠषिकेश मुखर्जी
* प्यार की कहानी 1971 रविकांत नगाइच
* रेशमा और शेरा 1971 सुनील दत्त
* बंशी बिरजू 1972 प्रकाश वर्मा और विजय राव
* बाम्बे टू गोवा 1972 एस. रामनाथन
* एक नज़र 1972 बी आर ईशारा
* रास्ते का पत्थर 1972 मुकुल दत्त
* संजोग 1972 एस. एस. बालन
* अभिमान 1973 ॠषिकेश मुखर्जी
* बँधे हाथ 1973 ओ. पी. गोयल
* गहरी चाल 1973 श्रीधर
* नमक हराम 1973 ॠषिकेश मुखर्जी
* सौदागर 1973 सुधेंदु राय
* ज़ंजीर 1973 प्रकाश मेहरा
* बेनाम 1974 नरेन्द्र बेदी
* दोस्त 1974 दलाल गुहा
* कसौटी 1974 अरविंद सेन
* मज़बूर 1974 रवि टंडन
* रोटी, कपड़ा और मकान 1974 मनोज कुमार
* चुपके चुपके 1975 ॠषिकेश मुखर्जी
* दीवार 1975 यश चोपड़ा
* फ़रार 1975 शंकर मुखर्जी
* हेराफेरी 1975 प्रकाश मेहरा
* मिली 1975 ॠषिकेश मुखर्जी
* शोले 1975 रमेश सिप्पी
* ज़मीर 1975 रवि चोपड़ा
* दो अंजाने 1976 दलाल गुहा
* कभी-कभी 1976 यश चोपड़ा
* अदालत 1977 नरेन्द्र बेदी
* अलाप 1977 ॠषिकेश मुखर्जी
* अमर अकबर एंथोनी 1977 मनमोहन देसाई
* ईमान धरम1977 देश मुखर्जी
* खून-पसीना 1977 राकेश कुमार
* परवरिश 1977 मनमोहन देसाई
* बेशरम 1978 देवेन वर्मा
* डान 1978 चंद्रा बड़ोत
* गंगा की सौगंध 1978 सुल्तान अहमद
* कसमे वादे 1978 रमेश बहल
* त्रिशूल 1978 यश चोपड़ा
* मुक़द्दर का सिकंदर 1979 प्रकाश मेहरा
* जुर्माना 1979 ॠषिकेश मुखर्जी
* काला पत्थर 1979 यश चोपड़ा
* मिस्टर नटवरलाल1979 राकेश कुमार
* सुहाग 1979 मनमोहन देसाई
* द ग्रेट गैंबलर 1979 शक्ति सामंत
* दो और दो पाँच 1980 राकेश कुमार
* दोस्ताना 1980 राज खोसला
* राम-बलराम 1980 विजय आनंद
* शान 1980 रमेश सिप्पी
* बरसात की एक रात 1980 शक्ति सामंत
* अनुसंधान 1981 शक्ति सामंत
* मंज़िल 1981 बासु चटर्जी
* कालिया 1981 टीनू आनंद
* लावारिस 1981 प्रकाश मेहरा
* नसीब 1981 मनमोहन देसाई
* सिलसिला 1981 Yash Chopra
* नास्तिक 1982 Pramod Chakraborty
* याराना 1982 Rakesh Kumar
* बेमिसाल 1982 Hrishikesh Mukherjee
* देशप्रेमी 1982 Manmohan Desai
* खुद्दार 1982 रवि टंडन
* नमक-हलाल 1982 Prakash Mehra
* सत्ते पे सत्ता 1982 राज सिप्पी
* शक्ति 1982 रमेश सिप्पी
* पुकार 1983 Ramesh Behl
* अँधा कानून 1983 T. Rama Rao
* कुली 1983 Prayag Raj & Manmohan Desai
* महान 1983 एस. रामनाथन
* इंक़लाब 1984 टी रामाराव
* शराबी 1984 Prakash Mehra
* गिरफ़्तार 1985 प्रयागराज
* मर्द 1985 Manmohan Desai
* आख़िरी रास्ता 1986 के. भाग्यराज
* हीरो हीरालाल 1987 Ketan Mehta
* शहंशाह 1987 Tinnu Anand
* सूरमा भोपाली 1988 जगदीप
* गंगा-ज़मुना-सरस्वती 1988 मनमोहन देसाई
* कौन जीता कौन हारा 1989
* ज़ादूग़र 1989 प्रकाश मेहरा
* मैं आज़ाद हूँ 1989 टीनू आनंद
* तूफ़ान 1989 केतन देसाई
* आज का अर्जुन 1990 केसी बोकाड़िया
* अग्निपथ 1990 मुकुल आनंद
* क्रोध 1990
* अज़ूबा 1991 शशि कपूर
* अकायला 1991 रमेश सिप्पी
* हम 1991 मुकुल आनंद
* इंद्रजीत 1991 के. वी. राजू
* ख़ुदा-गवाह 1992 मुकुल आनंद
* इंसानियत 1994
* मृत्युदाता 1997 मेहुल कुमार
* मेजर साब 1998 विरेंद्र राज
* बड़े मियाँ-छोटे मियाँ 1998 डेविड धवन
* लाल बादशाह 1999 केसी बोकाड़िया
* कोहराम 1999 मेहुल कुमार
* सुर्यवंशम 1999 ई.वी. सत्यनारायण
* हिंदुस्तान की क़सम 1999 वीरू देवगन
* मोहब्बतें 2000 यश चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा
* एक रिश्ता 2001 सुनील दर्शन
* अक़्स 2001
* कभी खुशी कभी ग़म 2001 करण जौहर
* आँखें 2002 विपुल शाह
* हम किसी से कम नहीं 2002 डेविड धवन
* काँटे 2002 संजय गुप्ता
* अरमान 2003 हनी ईरानी
* बूम 2003 कैज़ाद गुस्ताद
* बाग़बाँ 2003 रवि चोपड़ा
* खाक़ी 2004 राजकुमार संतोषी
* ऐतबार 2004 विक्रम भट्ट
* ब्लैक 2005
* बनटी अौर बबली 2005
* सरकार 2005
IMDB: अमिताभ बच्चन
0 Comments:
Post a Comment
<< Home