<body><script type="text/javascript"> function setAttributeOnload(object, attribute, val) { if(window.addEventListener) { window.addEventListener('load', function(){ object[attribute] = val; }, false); } else { window.attachEvent('onload', function(){ object[attribute] = val; }); } } </script> <div id="navbar-iframe-container"></div> <script type="text/javascript" src="https://apis.google.com/js/platform.js"></script> <script type="text/javascript"> gapi.load("gapi.iframes:gapi.iframes.style.bubble", function() { if (gapi.iframes && gapi.iframes.getContext) { gapi.iframes.getContext().openChild({ url: 'https://www.blogger.com/navbar/10126093?origin\x3dhttp://sumit4u.blogspot.com', where: document.getElementById("navbar-iframe-container"), id: "navbar-iframe", messageHandlersFilter: gapi.iframes.CROSS_ORIGIN_IFRAMES_FILTER, messageHandlers: { 'blogger-ping': function() {} } }); } }); </script>

Sumit panwar

Joy is Everywhere;
It is in the Earth's green covering of grass;
In the blue serenity of the Sky;
In Living;
In the acquisition of Knowledge;
in fighting evils...
Joy is to VISIT "sumit4u" blog

Wednesday, September 21, 2005

श्री रबिन्द्रनाथ टैगोर की कविताएँ

नहीं माँगता प्रभु विपत्ति से मुझे बचाओ त्राण करो,
विपदा में निर्भीक रहूँ मैं इतना हे भगवान करो ।
नहों माँगता दुख हटाओ, व्यथित ह्रदय का ताप मिटाओ,
दुखों को मैं आप जीत लूँ ऐसी शक्ति प्रदान करो
विपदा में निर्भीक रहूँ मैं इतना हे भगवान करो ।
कोई जब ना मदद को आए मेरी हिम्मत टूट ना जाए
जग जब धोखे पे धोखा दे और चोट पर चोट लगाए
अपने मन में हार न मानूँ ऐसा नाथ विधान करो ।
विपदा में निर्भीक रहूँ मैं इतना हे भगवान करो ।
नहीं माँगता हूँ प्रभु मेरी जीवन नैय्या पार करो
पार उतर जाऊँ अपने बल इतना हे करतार करो ।
नहीं माँगता हाथ बटाओ मेरे सिर का बोझ घटाओ
आप बोझ अपना सँभाल लूँ ऐसा बल सँचार करो ।
विपदा में निर्भीक रहूँ मैं इतना हे करतार करो ।
सुख के दिन मैं शीश नवा कर तुम को आराधूँ करूणाकर,
और विपत्ति के अंधकार में जगत हँसे जब मुझे रुला कर
तुम पर करने लगूँ न संशय यह विनति स्वीकार करो,
विपदा में निर्भीक रहूँ मैं इतना हे करतार करो ।

TOP

0 Comments:

Post a Comment

<< Home