श्री रबिन्द्रनाथ टैगोर की कविताएँ
नहीं माँगता प्रभु विपत्ति से मुझे बचाओ त्राण करो,
विपदा में निर्भीक रहूँ मैं इतना हे भगवान करो ।
नहों माँगता दुख हटाओ, व्यथित ह्रदय का ताप मिटाओ,
दुखों को मैं आप जीत लूँ ऐसी शक्ति प्रदान करो
विपदा में निर्भीक रहूँ मैं इतना हे भगवान करो ।
कोई जब ना मदद को आए मेरी हिम्मत टूट ना जाए
जग जब धोखे पे धोखा दे और चोट पर चोट लगाए
अपने मन में हार न मानूँ ऐसा नाथ विधान करो ।
विपदा में निर्भीक रहूँ मैं इतना हे भगवान करो ।
नहीं माँगता हूँ प्रभु मेरी जीवन नैय्या पार करो
पार उतर जाऊँ अपने बल इतना हे करतार करो ।
नहीं माँगता हाथ बटाओ मेरे सिर का बोझ घटाओ
आप बोझ अपना सँभाल लूँ ऐसा बल सँचार करो ।
विपदा में निर्भीक रहूँ मैं इतना हे करतार करो ।
सुख के दिन मैं शीश नवा कर तुम को आराधूँ करूणाकर,
और विपत्ति के अंधकार में जगत हँसे जब मुझे रुला कर
तुम पर करने लगूँ न संशय यह विनति स्वीकार करो,
विपदा में निर्भीक रहूँ मैं इतना हे करतार करो ।
0 Comments:
Post a Comment
<< Home